Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली : पुलिया में सुराख, मेंटिनेंस में जुटी टीम

कोटपूतली : पुलिया में सुराख, मेंटिनेंस में जुटी टीम

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे पर कोटपूतली मुख्य चौराहे पर बनी पुलिया में एक सुराख दिखाई देने के बाद एनएचएआई की टीम एक्टिव हो गई है। एनएचएआई अधिकारी व मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी बीती रात से सुराख को ठीक करने में जुटे हुए हैं।

screenshot 20221031 083557 gallery1953045693626945678

मेंटिनेंस टीम के कर्मचारियों के अनुसार यह एक छोटा सा सुराख था, जो संभवत है यहां बरसाती पानी रिसने से हुआ। टीम वर्कर्स के अनुसार एनएचएआई अधिकारी पुलिया की मेंटिनेंस चेक कर रहे हैं। सुराख से संभावित खतरे को देखते हुए इसे समय रहते ठीक किया जा रहा है।

Exit mobile version