Home Rajasthan News कोटपूतली : श्री राम ध्वज शोभायात्रा   ‘रथ’ सजकर तैयार, देखें कैसी है...

कोटपूतली : श्री राम ध्वज शोभायात्रा   ‘रथ’ सजकर तैयार, देखें कैसी है तैयारी

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में कोटपूतली श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आज श्री राम ध्वज शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री राम ध्वज शोभायात्रा शहर के पूतली रोड स्थित शरणम पैराडाइज से शुरू होकर अग्रसेन तिराहा व मुख्य चौराहा होती हुई गुजरेगी। इसके लिए शहर को श्री राम नाम से सजाया गया है। शोभायात्रा के प्रस्थान से पूर्व शरणम पैराडाइज में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व क्षेत्रीय संत व महंतों ने शिरकत की व उपस्थित जनसमूह को आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया। देखिए कार्यक्रम की तस्वीर…।

20240414 1514124277967221329896729

Exit mobile version