पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम दांतिल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 2 फरवरी को स्वर्गीय इंद्र सिंह भाटी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की रेसें होंगी जिनमें 400 मीटर, 800 मीटर व 1600 मीटर की दौड़ें शामिल हैं, जबकि बालिकाओं के लिए अलग से 400 मीटर रेस रखी गई है।

इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक भाटी परिवार के हरि सिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। उन्होंने कहा खेल की इस परंपरा को स्व. इंद्र सिंह भाटी की स्मृति में हर वर्ष ग्राम दांतिल में आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष कुल लगभग 51,000 रुपये तक के इनाम प्रदान किए जाएंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, खेलभावना को प्रोत्साहित करना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक सुभाष शर्मा, पूर्व प्रत्याशी मुकेश गोयल, पूर्व चेयरमैन RTDC धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, प्रधान महालेखाकार राजस्थान सतीश गर्ग, अधीक्षक सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर सहित पार्षद, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है।




