Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली में DJ कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी,...

कोटपूतली में DJ कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी, 5 मार्च को बंद का आह्वान

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली में DJ कोर्ट (जिला एवं सत्र न्यायालय) की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन लगातार जारी है। कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन के बीच जारी गतिरोध अब तक नहीं सुलझ पाया है, जिसके चलते पिछले 21 दिनों से वकील हड़ताल पर हैं।

image editor output image1314586719 17410737148464362401142122778792

इस आंदोलन के तहत मंगलवार को कोटपूतली बार एसोसिएशन के नेतृत्व में एक विशाल रोड शो और जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय वकीलों के अलावा व्यापारी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक भी भाग लेंगे। 

इस बीच, 5 मार्च को कोटपूतली बंद का आह्वान किया गया है, जिसे व्यापारिक और सामाजिक संगठनों समेत विभिन्न संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है। बंद के दौरान शहरभर में बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने की संभावना है। 

वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, आम जनता भी इस मुद्दे को लेकर जागरूक हो रही है और बड़ी संख्या में समर्थन जुट रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version