Home Rajasthan News Kotputli बाबा किरोड़ी, मंहत बालकनाथ व सौम्या गुर्जर सहित कई हस्ती आज कोटपूतली...

बाबा किरोड़ी, मंहत बालकनाथ व सौम्या गुर्जर सहित कई हस्ती आज कोटपूतली में, जन आक्रोश सभा को करेगें संबोधित

0

कोटपूतली के कृष्णा टाकिज रोड़ पर आयोजित होगी सभा, भाजपा कार्यकर्ता जुटे तैयारी में

न्यूज चक्र, कोटपूतली। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, अलवर सांसद महंत बालकनाथ व जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर सहित कई बड़े भाजपा नेता आज कोटपूतली में भाजपा की जन आक्रोश सभा को संबोधित करेगें। यह सभा कृष्णा टॉकिज रोड़ पर आयोजित होगी। भाजपा पदाधिकारियों का अनुमान है कि करीब 5 हजार लोग इस सभा में पहुंच रहे हैं।
महासभा विधानसभा संयोजक सुभाष चन्द शर्मा दवाईवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा में सघन जनसम्पर्क कर जन आक्रोश सभा को सफल बनाने में जुटे हुए है। रविवार को महासभा को लेकर हुई बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।

Ad krishna vally

जन आक्रोश महासभा को लेकर रविवार को जहां भाजपा नेता मुकेश गोयल ने जन संपर्क किया वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम मोरदा, पनियाला, मलपुरा, केशवाना समेत दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंँचने की अपील की। इस दौरान भाजपा नेता सांवतराम रावत, भवानी रावत, शीशराम रावत, सुभाष रावत, राजेश गुर्जर, मनोज गुर्जर, उमराव रावत समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version