Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, विधायक ललित यादव का पुतला फूंका

कोटपूतली में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, विधायक ललित यादव का पुतला फूंका

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन ने मुंडावर विधायक ललित यादव के विवादास्पद बयान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिसके चलते उन्होंने विधायक के पुतले की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को आजाद चौक पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित हुए और विधायक ललित यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह ने विधायक पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ललित यादव को अनावश्यक बयानों से बचते हुए क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विधायक ललित यादव ने बहरोड़ कस्बे में डीजे कोर्ट खोलने को लेकर विधानसभा में बयान दिया था, जिससे कोटपूतली बार एसोसिएशन में नाराजगी फैल गई।

अधिवक्ताओं ने इसे गलत करार देते हुए जोरदार विरोध जताया। इस प्रदर्शन में कोटपुतली बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने भाग लिया और विधायक से अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। इस घटनाक्रम से क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version