Home Rajasthan News नीमराना पुलिस को गांव में ही मिल गया ‘वो’, नगदी व जेवरात...

नीमराना पुलिस को गांव में ही मिल गया ‘वो’, नगदी व जेवरात किए बरामद 

0

न्यूज़ चक्र, नीमराना। थाना पुलिस ने दो दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव कायसा में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से चोरी का माल व नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य घटनाओं में भी संलिप्त हो सकता है।

image editor output image1895533466 17398020620002749736207760522648

गौरतलब है कि 15 फरवरी को कायसा गांव के अशोक यादव ने मामला दर्ज कराया था कि बीती रात किसी ने उसके मक़ान में सेंधमारी कर संदूक में रखे करीब 1 लाख रूपए व सोने – चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। नीमराना थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस को गांव में चोरी का आरोपी मिल गया।

नीमराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना में आरोपी मुकेश उर्फ छोट्या उर्फ हेडेन, निवासी कायसा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल आरोपी से पुलिस ने 35780 रूपए नगद व चांदी -सोने के जेवरात बरामद किए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version