Home SPORTS PV Sindhu | बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने डाला वोट, तस्वीर शेयर...

PV Sindhu | बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने डाला वोट, तस्वीर शेयर कर लोगों से की खास अपील

0

Badminton Player PV Sindhu Voted Telangana Assembly Election 2023
पीवी सिंधु (PIC Credit: PV Sindhu X)

नवभारत डिजिटल डेस्क: भारत (India) में इस समय चुनावी (Election) माहौल है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) चल रहे हैं। जिसमें से एक तेलंगाना (Telangana Election 2023) भी है, जहां 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव जारी है। इस दौरान स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भी वोट (Vote) डाला है। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। 

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फोटो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने उंगली पर वोट देने वाली स्याही के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “हर वोट मायने रखता है।” सिंधु ने इस तस्वीर और कैप्शन के ज़रिए लोगों वोट देने के लिए प्रोत्साहन दिया है। तेलंगाना में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी थी। 

हैदराबाद में पीवी सिंधु के अलावा भी कई सितारे वोट करने के लिए निकले थे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन भी शामिल थे। उन्होंने भी वोट करने के बाद तस्वीर साझा की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने तेलंगाना के लोगों से वोट करने की अपील की थी। पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें

ज्ञात हो कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। जबकि वह निजी रूप से दो ओलंपिक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। सबसे पहले ये कारनामा पहलवान सुशील कुमार ने किया था। पीवी सिंधु ने सबसे पहले 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। उसके बाद उन्होंने टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। 


PC : enavabharat
News Chakra

Exit mobile version