युवा शराब की बुरी लत छोड़ें, स्वस्थ जीवन के लिए दूध अपनाएं – राजेन्द्र यादव
न्यूज़ चक्र, पावटा। कस्बे में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला समन्वयक राजेन्द्र यादव और मनोज सैनी के नेतृत्व में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व झोटवाड़ा विधायक प्रत्याशी अभिषेक चौधरी के जन्मदिन पर समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ अनूठा अभियान शुरू किया गया। ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’ नामक इस पहल के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर टसकोला भौनावास रोड स्थित पावटा की बड़ी पुलिया के नीचे आम जनता को गर्म दूध पिलाकर जागरूकता फैलाई। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।
जिला समन्वयक राजेन्द्र यादव ने कहा, “आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर नशे की गिरफ्त में फंस रही है। शराब जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है। युवा वर्ग को चाहिए कि वे शराब जैसी लत छोड़कर दूध को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे न केवल उनकी सेहत सुधरेगी बल्कि समाज में कुरीतियों का भी खात्मा होगा।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने एकमत से शराब जैसी आदतों से बचने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकित वर्मा, विकास कुमार, मुकेश, गणेश, सुभाष, रघुवीर चौधरी, महेश हुल्डा, विशाल वर्मा, गोपाल, विजय वर्मा, विनय किराड़, राज कुमार सैनी और जयसिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । –एल एन कुमावत पावटा।