Home SPORTS Rohit Sharma Record | रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, 150...

Rohit Sharma Record | रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, 150 T20I खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने हिटमैन…

0

Rohit Sharma 150 T20 Match IND vs AFG 2nd T20
रोहित शर्मा (PIC credit: Social Media)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच (IND vs AFG 2nd T20) खेला जा रहा है। यह मैच टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बेहद खास है। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने खास उपलब्धि हासिल की है। वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। 

अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा अपने करियर का 150वां टी20 मुकाबला खेला रहे हैं। उनके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने 140 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया है। इस सूची में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे स्थान पर है, जो 134 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह अब तक केवल 116 मैच खेल चुके हैं। या फिर ये कहे कि रोहित शर्मा के अलावा कोहली ही एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी (98) और हार्दिक पंड्या (92) भी उनके पीछे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले रोहित शर्मा कुल मिलाकर 5वें खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बने हैं। महिलाओं में हरमनप्रीत कौर (161), सुजी बेट्स (152), डैनी व्याट (151) और एलिसा हीली (150) इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नज़र डालें तो वह अब तक 141 मैच खेल चुके हैं। जहां उनके नाम 3,853 रन है। इस दौरान उनकी औसत 31.07 और स्ट्राइक रेट 139.14 की रही है। उन्होंने टी20 में अब तक 29 अर्धशतक और 4 शतक लगा चुके हैं। जल्द ही वह टी20 में 4,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 4,008 हैं।


PC : enavabharat
News Chakra

Exit mobile version