Home Uncategorized शाहजहांपुर ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा शशि यादव का नवोदय विद्यालय में हुआ...

शाहजहांपुर ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा शशि यादव का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर की छात्रा शशि का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन स्कूल प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर व मोमेंटो देकर किया स्वागत

img 20250329 wa00603539641864705701571

शाहजहांपुर कस्बा स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा शशि पुत्री जसवंत सिंह निवासी हरिनगर का नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा शनिवार को छात्रा शशि को मिठाई खिलाकर एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया।

स्कूल निदेशक रुपेश यादव एवं प्रिंसिपल रमेश कुमार के सानिध्य में छात्रा शशि का सम्मान किया गया। छात्रा शशि ने कहा कि उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके शिक्षकों एवं परिजनों व मित्रों का रहा।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250330-WA0016.mp4

छात्रा का स्वागत के दौरान स्कूल स्टाफ दीपक यादव,डिंपल, कमल, रेनू भाटिया ,रितु, प्रीति, राजा, प्रताप सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250330-WA0015-1.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version