Home Rajasthan News BANSUR ज्ञान, सम्मान और प्रेरणा का संगम: रैफल्स यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह...

ज्ञान, सम्मान और प्रेरणा का संगम: रैफल्स यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

0
20250405 1317373196265977324994813

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) रैफल्स यूनिवर्सिटी, नीमराणा का छठा दीक्षांत समारोह शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं।

समारोह में कुल 344 विद्यार्थियों को पीएचडी, स्नातकोत्तर एवं स्नातक डिग्रियों से सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों के 21 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। डिग्रियां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ, ह्यूमैनिटीज, फार्मेसी और बेसिक एंड एप्लाइड साइंस सहित कई विषयों में प्रदान की गईं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायाधीश जस्टिस दीपांकर दत्ता और दुबई स्थित एमार ग्रुप के संस्थापक हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बर उपस्थित रहे। हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बर को उनकी वैश्विक उपलब्धियों के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि (ऑनोरिस कॉसा) से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र यादव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन की सच्चाइयों से रूबरू होने की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज का युग डिजिटल और सामाजिक है, जहां जानकारी और बौद्धिक संतुलन बनाए रखना ही सफलता की कुंजी है।” साथ ही उन्होंने भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अगला महत्वपूर्ण कदम है, जिसे विद्यार्थी जीवन में अपनाएं।

पर्यावरण पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा, “भारत पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने वाला देश है, न कि समस्या का हिस्सा।” उन्होंने जीवनशैली में प्रकृति के अनुकूल बदलाव को समय की आवश्यकता बताया।

समारोह की शुरुआत अकादमिक प्रोसेशन से हुई, जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेंद्र सिंह सांगवान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250405-WA0037.mp4
समारोह की वीडियो झलकियां

इसके साथ ही समारोह में विवेक गोम्बर की उपस्थिति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विवेक गोम्बर न केवल रैफल्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन हैं, बल्कि एक प्रतिष्ठित अभिनेता और निर्माता भी हैं। उनकी हालिया वेब सीरीज “लूटेरे”, JioCinema और Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म “Court”, फिल्म “Sir”, और BBC की वेब सीरीज़ “A Suitable Boy” जैसी चर्चित परियोजनाओं में भी नजर आ चुके हैं। विवेक का योगदान भारतीय सिनेमा में गहराई, संवेदना और सामाजिक सरोकारों के साथ जुड़ा रहा है।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250405-WA0038.mp4
कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

समारोह की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन विवेक गोम्बर ने की, जबकि गोम्बेर एजुकेशन फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. जस्टिस मीना वी. गोम्बेर की गरिमामयी उपस्थिति भी समारोह को विशेष बना गई। कार्यक्रम का समापन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version