Home Rajasthan News Kotputli जिला कोटपूतली: ग्राम पंचायतों में गुरुवार से लगेंगे विशेष शिविर

जिला कोटपूतली: ग्राम पंचायतों में गुरुवार से लगेंगे विशेष शिविर

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आगामी गुरुवार से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कोटपूतली के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बृजेश कुमार ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों के तहत 27 फरवरी से 1 मार्च तक कई ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

शिविरों का आयोजन तहसीलवार विभिन्न स्थानों पर होगा: 
कोटपूतली तहसील – गोरधनपुरा, पवाना अहीर, कुजोता, देवता, बनार, कंवरपुरा 
बानसूर तहसील – बाबरिया, बुटेरी, कल्याणपुरा, भूपसेड़ा, गूंता, माजरा अहीर 
बहरोड़ तहसील– गादोज, बूढ़वाल, शेरपुर, रिवाली, पहाड़ी, तसींग 
पावटा तहसील – भोनावास, पांछूडाला, दांतिल, खेलना, लाडा का बास, बडनग़र 
नीमराना तहसील – कायसा, अकलीमपुर, गुगलकोटा, डूमरोली, श्रीपानी, कोलिला जोगा 
नारायणपुर तहसील – बासदयाल, खरखड़ी कलां, अजबपुरा, विजयपुरा, नीमुचाना, नयावास 
विराटनगर तहसील – बागावास अहिरान, छीतोली, नौरंगपुरा, भामोद, किशनपुरा, पापडा 
मांढ़ण तहसील – डाबड़वास, महतावास, उडिय़ाकलां, परतापुर 

इन शिविरों में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, भूमि एवं कृषि संबंधी रजिस्ट्रेशन तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version