img 20250915 wa01016100384083516017621

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के जिया किड्स पब्लिक स्कूल डाबड़वास में 15 सितंबर 2025 को सामान्य ज्ञान टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कयक्षा प्रथम से 8वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने ज्ञान व प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

img 20250915 wa01953864183487756863682

दिवांशु, प्रिया, हर्षिता, तनुज, शुभम, नूपुर, युग, जया, रिया, इन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कृत स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक पनवाल सरपंच प्रतिनिधि (सामाजिक कार्यकर्ता) रहे। इस अवसर पर सुभाष पंच, विद्यालय संचालक सोमदत्त शर्मा, प्रियंका शर्मा, काजल वर्मा और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

img 20250915 wa01016100384083516017621

विजेता छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विषयों में अद्यतन घटनाओं और सूचनाओं से अपडेट करना होता है, जिससे वे अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ा सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *