Home Rajasthan News Neemrana भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को,...

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना शाखा की ओर से दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन कल शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को जयपुर हाईवे स्थित होटल प्रिंस में किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर नीमराना उपखंड अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि ज्ञान ज्योति गुरुकुल रीवाला धाम (मलपुरा) से पधार रहे पूज्य गणेशानन्द महाराज मुख्य वक्ता के रूप में अपने प्रेरक उद्बोधन से सभी को आशीर्वाद देंगे। भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर-पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष: रणवीर सिंह त्यागी। उत्तर-पश्चिमी रीजन के क्षेत्रीय वित्त सचिव: राकेश गुप्ता (C.A.)। इन वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति से समारोह को नई प्रेरणा और दिशा मिलने की उम्मीद है।

भारत विकास परिषद सदैव सेवा, संस्कार, और समर्पण के मूल सिद्धांतों पर कार्यरत रही है। यह समारोह न केवल नए पदाधिकारियों के लिए दायित्व ग्रहण का अवसर है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और एकता को सशक्त बनाने का भी संदेश देगा।

परिषद अध्यक्ष अनिल जांगिड़, सचिव शशांक भारद्वाज, और कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भारत विकास परिषद की एकता को सशक्त बनाएं और समाज व राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

भारत विकास परिषद का यह आयोजन समाजसेवा की नई दिशा में कदम बढ़ाने और राष्ट्रनिर्माण के उद्देश्य को और मजबूत करने का अवसर होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version