Home Rajasthan News Kotputli खानपुर अहीर में तेज गति से गाड़ी चलाने पर गाड़ी दीवार से...

खानपुर अहीर में तेज गति से गाड़ी चलाने पर गाड़ी दीवार से टकराई

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। खानपुर अहीर में घुमाव पर गाड़ी चालक का बिगड़ा संतुलन नाली से होते हुए दीवार से टकराई। मुंडावर उपखंड क्षेत्र के खानपुर अहिर गांव में आज मंगलवार शाम चार बजे हरियाणा से अलवर की तरफ जा रही गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से नाली में फंसने के बाद दीवार से टकरा गई।

img 20250408 wa0078841671113694253913

ग्रामीणों ने बताया की गाड़ी चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था घुमाव पर गाड़ी का संतुलन बना नहीं पाया और गाड़ी रोड पर भरे पानी की नाली में फंस गया जिससे गाड़ी दीवार से टकरा गई गनीमत यह रही चालक को कोई चोट नहीं आई।

गाड़ी चालक रेवाड़ी जिले के बालावास से अलवर जाने की बात कर रहा था। ग्रामीणों की सहायता से गाड़ी चालक को बाहर निकाला और गाड़ी को नाली से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। गांव में घुमाव होने और तेज स्पीड होने के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version