Home Rajasthan News Kotputli श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 5 मार्च को...

श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 5 मार्च को अखंड ज्योति पदयात्रा होगी रवाना

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को श्री श्याम मंदिर, कोटपूतली में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 मार्च को प्रातः 9 बजे श्री खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु अखंड ज्योति पदयात्रा कोटपूतली मंदिर से रवाना होगी।

image editor output image 800365792 17406645725502792596022605377732

इस पावन यात्रा को पूर्व संसदीय सचिव श्री रामस्वरूप कसाना श्री श्याम पताका दिखाकर रवाना करेंगे। बैठक में सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई कि खाटू धाम पहुंचने पर धर्मशाला में प्रवेश के लिए अपना आईडी प्रूफ अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

जो भी भक्त इस पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे 5 मार्च से पहले अपना नाम दर्ज करवा लें। बैठक में मंडल के सदस्यों सहित क्षेत्र के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version