Home Rajasthan News BANSUR बानसूर : लूट की फिराक में थे बदमाश, पुलिस पकड़ने पहुंची तो...

बानसूर : लूट की फिराक में थे बदमाश, पुलिस पकड़ने पहुंची तो कर दी फायरिंग

0

न्यूज़ चक्र। बानसूर के कोथल में लूट की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें बचाव को लेकर बानसूर थाना पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और करीब 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गए।

image editor output image1099022214 17344441732624862633198954850737

थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया, दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि कोथल में पहाड़ के पास कुछ हथियार लैस बदमाश कोथल में क्रेशर पर लुट की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसको लेकर पुलिस की टीम ने बचाव में फायरिंग की।

थानाधिकारी ने बताया कि इस दौरान बदमाशों की एक कैम्पर गाड़ी पुलिस की गाड़ी से टकराकर पलट गई। पुलिस को देखकर भागे बदमाशों का पीछा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनको भागने पर चोट लगी है। सभी बदमाशों को बानसूर उप जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया है। इस दौरान अस्पताल में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों में अनिल गुर्जर पुत्र गोवर्धन गुर्जर निवासी पहाड़ी (बहरोड़), सीताराम उर्फ श्यामसुंदर गुर्जर निवासी बासड़ा हरसौरा, रामफल गुर्जर निवासी उख़लेड़ा हरसौरा, सुन्दर गुर्जर निवासी चौड़ानिया बानसूर, राजेश गुर्जर उर्फ मूला निवासी बासड़ा हरसौरा, हरदम उर्फ हरपाल को गिरफ्तार किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version