पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानीय कस्बे में फ्लाईओवर व यातायात सुधार की वर्षों से लंबित मांग को गति मिली है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे सुभाष चंद्र शर्मा की पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए पत्र के बाद NHAI के तकनीकी अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम ने 10 जनवरी को पावटा में विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने फिजिबिलिटी की जाँच कर उपजिला अस्पताल पावटा के सामने बड़े फ्लाईओवर तथा नवोदय रोड के सामने ऊँचे अंडरपास निर्माण को लेकर प्रारंभिक सहमति व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्य स्टैंड पर भाँकरी रोड के सामने बने छोटे अंडरपास का भी अवलोकन किया, जहां हमेशा भारी जाम की स्थिति रहती है। तकनीकी अधिकारियों ने इसे यातायात का प्रमुख bottleneck मानते हुए विस्तार व सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार की। इसी के साथ लाडाकाबास में बाबा बालनाथ आश्रम के पास विराटनगर मोड़ पर प्रस्तावित फ्लाईओवर की संभावना भी जाँची गई।

NHAI अधिकारियों की ओर से मौके पर बनाई गई विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विशेषज्ञों ने बताया कि पावटा में अंडरपास का आकार छोटा होने व यातायात का दबाव बढ़ने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। फ्लाईओवर व अंडरपास बनने से जयपुर-दिल्ली मार्ग पर पावटा के आसपास का यातायात सुगम होने की उम्मीद है।

कोटपूतली विधानसभा के पूर्व विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि “पावटा व आसपास के क्षेत्र में जाम व दुर्घटनाओं की स्थिति लंबे समय से चिंता का विषय रही है। मैंने इस विषय को केंद्र तक पहुँचाया और अब तकनीकी स्तर पर पहल शुरू हो गई है। मेरा प्रयास है कि पावटा को एक बेहतर यातायात व्यवस्था मिले, जिससे आमजन को राहत मिले व विकास कार्यों को गति मिले।
इस मौके पर हरि प्रसाद वर्मा, दिलीप योगी, ओमप्रकाश इंदौरिया, दीपक पटेल, ललित शर्मा, मुकेश सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



