पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा के राजनौता रोड पर गुरुवार देर रात ई-मित्र व मनी ट्रांसफर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नकदी सहित दस्तावेज उड़ा लिए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने राजनौता रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूचना पर सरूण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत कराया। पीड़ित निरंजन (32) पुत्र बलवीर यादव निवासी दादुका ने सरूण्ड थाने में रिपोर्ट दी कि यादव ई-मित्र व मनी ट्रांसफर के नाम से उसकी दुकान राजनौता रोड पर स्थित है।

गुरुवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शटर आधा खुला हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए तथा अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला। अज्ञात चोर दुकान से मनी ट्रांसफर हेतु रखी करीब 70 हजार रुपयों की नकदी, कुछ दस्तावेज चोरी कर ले गए और तोड़फोड़ कर नुकसान भी पहुंचाया।

सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष फैल गया जिसके चलते सुबह ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




