Home Rajasthan News कृषि उपकरण बनाने के कारखाने में चोरों की सेंधमारी, सीसीटीवी में कैद...

कृषि उपकरण बनाने के कारखाने में चोरों की सेंधमारी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

0

न्यूज चक्र कोटपूतली। जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में नारायणपुर मोड़ के समीप स्थित विश्वकर्मा एग्रीकल्चर पर चोरों ने गुरुवार की रात्रि सेंधमारी कर कारखाने के गोदाम में रखा 60 हजार का माल पार कर दिया। व्यापारी ने सुबह जब कारखाने के ताले टूटे हुए देखे तो पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवाया।

img 20240113 wa00302979767216884815808

पीड़ित व्यापारी दीनाराम जांगिड़ ने बताया कि उसने नारायणपुर प्रागपुरा एनएच 48 पर विश्वकर्मा एग्रीकल्चर के नाम से ट्रॉली व कृषि उपकरण बनाने का कारखाना किराए पर लेकर खोल रखा है। जहां गुरुवार देर रात्रि करीब 1:30 बजे घुसे चोरों ने सेंधमारी करते हुए गोदाम में रखा करीब 60 मीटर वेल्डिंग वायर, गैस सिलेंडर, चार ट्रॉली रिम, एक लोहे का चकला व ड्रील मशीन सहित करीब 60 हजार का माल चोरी कर लिया। चोरों की यह पूरी करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

घटना के बाद प्रागपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है, साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

Exit mobile version