Home Rajasthan News Paota : नियमों की अवहेलना पर यातायात पुलिस ने बनाए, 30 वाहनों...

Paota : नियमों की अवहेलना पर यातायात पुलिस ने बनाए, 30 वाहनों के चालान

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। प्रागपुरा थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को 30 वाहनों के चालान काटे। यातायात प्रभारी कैलाश मीणा ने बताया कि हाईवे पर गलत साइड से पार करने वाले, गलत साइड में चलने वाले वाहन चालकों समेत नो पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने वालों व बिना हैलमेट वाहन चलाना व बाईक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, बिना कागजात तथा बिना वाहन बीमा के वाहन चलाने सहित अन्य मामलों में 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

यातायात पुलिस प्रभारी कैलाश मीणा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर हाईवे पर वाहन खड़ा करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाएं ज्यादा होने की सम्भावनाएं बनी रहती है जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा सख्ताई से कार्रवाई कि जा रही है।

Exit mobile version