
न्यूज चक्र, कोटपूतली, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिले भर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कर राष्ट्रपिता को नमन किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जनहित में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा राम धुन के साथ गांधी जी के प्रिय गीतों का गायन कर गांधीजी को याद किया।
इस अवसर पर परिषद कमिश्नर फतेह सिंह मीणा, डीओआईटी के उपनिदेशक सुनील मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, पीआरओ नितिन कुमार, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, डीटीओ सुनील सैनी, सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे तथा गांधीवादी विचारक व गणमान्य लोग की भागीदारी रही। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।

इसी तरह कोटपूतली के आकाशवाणी केंद्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया व 2 मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह तंवर, अभियांत्रिकी सहायक आर पी मीणा, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पटवा, उद्घोषक विकास वर्मा व भवानी शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.