Home Rajasthan News पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 पुलिस कर्मी घायल 

पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 पुलिस कर्मी घायल 

0

न्यूज़ चक्र @ कोटपूतली। बीती रात पुलिस जीप को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा कोटपूतली के रघुनाथपुरा गांव के नजदीक हाइवे पर हुआ। 

img 20230212 wa00024060696050998006776

जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण के सरूंड थाने की एक पुलिस जीप रात्रि गश्त पर थी। रघुनाथपुरा के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस जीप  अपनी चपेट में लिया। हादसे में पुलिस जीप हाइवे किनारे पलट गई व उसमें सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। घायल पुलिसकर्मियों का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी है।

Exit mobile version