Tushar Gandhi Reply to Manoj Sinha: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस दावे को खारिज किया है कि राष्ट्रपिता के पास विश्वविद्यालय की कोई डिग्री नहीं थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एमके गांधी ने दो जगह से 10वीं की परीक्षा पास की. उन्होंने अल्फ्रेड हाई स्कूल राजकोट से 10वीं की. उन्होंने लंदन में 10वीं के समकक्ष ब्रिटिश मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पास की. उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालय ‘इनर टेंपल’ से कानून की डिग्री के लिए पढ़ाई की और परीक्षा पास की. इसके अलावा उन्होंने लैटिन और फ्रेंच में दो डिप्लोमा प्राप्त किए.’’
सिन्हा ने गुरुवार (23 फरवरी) को आईटीएम ग्वालियर में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में भाषण देते हुए महात्मा गांधी की शैक्षिक योग्यता पर बात की थी.
क्या कहा था उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने?
उपराज्यपाल सिन्हा ने अपने भाषण में कहा था, ‘‘गांधी जी ने बड़े-बड़े काम किए, देश को आजादी मिली… लेकिन सबकुछ जो हासिल हुआ, उसके केंद्र बिंदु में एक ही बात थी- सत्य. जीवनभर वो सत्य से बंधे रहे और सत्य के अधीन उन्होंने काम किया, आचरण किया. उनके जीवन के हर पहलू को जांचिए आप. इसके अलावा और कुछ नहीं था उनके जीवन में. जितनी चुनौतियां आईं, जितनी परीक्षाएं आईं, सत्य कभी नहीं त्यागा और महात्मा गांधी ने अंतरध्वनि को पहचाना, परिणाम हुआ कि राष्ट्रपिता हो गए. एक और चीज मैं आपसे कहना चाहता हूं. शायद कम लोगों को मालूम है. देश में अनेक लोगों, पढ़े-लिखे लोगों को भ्रांति हैं कि गांधी जी के पास लॉ डिग्री थी. गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी. अभी मैं बताऊंगा, कुछ लोग मंच पर भी प्रतिकार करेंगे लेकिन मैं तथ्यों के साथ आगे बात करूंगा.”
‘उनके पास केवल क्लालिफिकेशन हाई स्कूल डिप्लोमा थी’
एलजी सिन्हा ने आगे कहा, ”कौन कहेगा कि गांधी जी एजुकेटेड नहीं थे, शिक्षित नहीं थे, मुझे नहीं लगता है कि किसी में साहस है जो यह बात कह सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पास विश्वविद्यालय की एक भी डिग्री या क्वालिफिकेशन नहीं थी. हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि महात्मा गांधी के पास लॉ की डिग्री थी, नहीं, उनके पास नहीं थी. उनके पास केवल क्लालिफिकेशन हाई स्कूल डिप्लोमा थी.” इसी के साथ उन्होंने कहा था कि औपचारिक डिग्री या शिक्षा के चक्कर में न पड़ें.”
तुषार गांधी का ट्वीट
तुषार गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने बापू की आत्मकथा की एक प्रति राजभवन जम्मू को इस उम्मीद के साथ भेजी है कि यदि उपराज्यपाल इसे पढ़ सकें तो इससे उनकी स्वयं की जानकारी बढ़ेगी.’’
https://twitter.com/TusharG/status/1639201828704485376?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यह भी पढ़ें- OBC समुदाय, वायनाड सीट से अडानी मुद्दे तक…. हर मुद्दे पर बोले राहुल, कोर्ट के फैसले पर कही ये बात | 10 बड़ी बातें