पावटा के बाबा बालनाथ आश्रम में 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के पूर्णाहुति कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली–बहरोड़। गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 6 अप्रैल 2025, रविवार को तहसील पावटा के बावड़ी में ‘बाबा बालनाथ आश्रम में 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के पूर्णाहुति’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वह यहां प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बाबा बालनाथ आश्रम में समाधि स्थल, पंचमुखी महादेव मंदिर, धुना के दर्शन कर यज्ञ शाला में पूर्णाहूति देंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
तैयारी पूरी, जनसभा स्थल पर पहुंचे लोग
तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व अन्य अतिथि दोपहर करीब 2:00 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। इससे पहले जनसभा स्थल पर दूर दराज से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। मौके पर विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी पहुंचे चुके हैं।