
न्यूज़ चक्र (रमेश चंद) मुंडावर उपखंड के ग्राम सियाखोह में मुंडावर-सोडावास सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के लिए चिह्नित भुमि में अतिक्रमण बाबत सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेश बलाई को ज्ञापन सौंपकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के लिए चिह्नित भूमि में उलाहेड़ी निवासी राजपाल यादव ने उनकी समालात जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है और उसे अपनी जमीन में मिला लिया है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि खसरा नंबर 79 की एक एयर जमीन पर राजपाल यादव ने तारबंदी कर दी है और उसे अपनी जमीन में शामिल कर लिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान केशव सिरोहीवाल एडवोकेट, रामसिंह कमांडो, सुल्तान मास्टर, लालाराम, रामचंद,रामपाल, अनिल, मिंटू, राकेश, मम्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




