विराटनगर एवं कोटपूतली सीओं सर्किल क्षेत्रों में इन दिनों चोरी, मारपीट, गुंडागर्दी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। लगातार हो रही वारदातों ने आमजन को असुरक्षित व भयग्रस्त कर दिया है। इस बढ़ते अपराध तंत्र को लेकर पूर्व विधायक सुभाष चन्द्र शर्मा ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस मुख्यालय जयपुर को ज्ञापन प्रेषित कर चिंता व्यक्त की है व तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व विधायक सुभाष शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से अपराधी गैंग सक्रिय होकर क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रही हैं। खुलेआम मारपीट, चोरियां व गुंडागर्दी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि चोरियों के मामलों में पुलिस प्रभावी खुलासा करने में विफल रही है जिससे अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रहा।

शर्मा ने ज्ञापन में पावटा क्षेत्र की ताजा घटना का जिक्र करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब 07:30 बजे पावटा मुख्य बस स्टैंड पर पंजाब जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे एक युवक पर करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित युवक की पहचान बड़ा गांव निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।
सूचना पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। स्थानीय नागरिकों ने ऐसी घटनाओं को सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक बताते हुए कहा कि बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार की वारदातें अत्यंत चिंताजनक हैं।
पूर्व विधायक सुभाष चन्द्र शर्मा ने DGP से आग्रह किया है कि अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए जाएं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अब तक हुई वारदातों के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस गश्त बढ़ाना, संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखना व क्षेत्र में ठोस रणनीति लागू करना जरूरी है।
शर्मा ने कहा कि वर्तमान स्थिति जन-सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है, इसलिए शीघ्र उच्चस्तरीय हस्तक्षेप आवश्यक है।



