News Chakra

Capture 2021 03 09 18.08.08

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में बानसूर से एक महिला को बदहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। बीडीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया है।

बीडीएम अस्पताल के चौकी प्रभारी भवानी ने बताया कि बानसूर के गिरूडी क्षेत्र से एक महिला को आज दोपहर कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने कीटनाशक पी लिया है। बीडीएम के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया है। महिला की उम्र 25 साल है व हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA