Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली: पत्रकारों ने किया कॉलेज परिसर में पौधारोपण

कोटपूतली: पत्रकारों ने किया कॉलेज परिसर में पौधारोपण

0

नया उद्यान होगा विकसित, लगाए जा रहे हैं विभिन्न किस्म के पौधे

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। एलबीएस कॉलेज परिसर में एक नया उद्यान विकसित होगा, जिसमें देश के विभिन्न जगहों के प्रसिद्ध पेड़ पौधों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। कॉलेज परिसर को हरा भरा बनाने व यहां एक नया उद्यान विकसित करने को लेकर कॉलेज व्याख्याता एसपी सिंह प्रयासरत है।

व्याख्याता एसपी सिंह के प्रयासों से स्थानीय पत्रकारों व कॉलेज स्टाफ ने यहां 800 से अधिक का पौधारोपण किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ रेणू माथुर ने बताया के कॉलेज परिसर में 2 उधान पहले से मौजूद हैं साथ ही एक अन्य उद्यान विकसित किया जा रहा है जिसमें 2000 विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

img 20220728 wa00036947771065100840791

इस अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित, अमित यादव, अनिल शरण बंसल, बालकृष्ण शुक्ला व गिरिराज प्रसाद नायक सहित अन्य पत्रकार व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version