
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे के पुतली रोड स्थित हंसा मैरिज होम में विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान कोटपूतली व राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव, पालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी, विराट नगर विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, कोटपूतली एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और करीब 300 दिव्यांग जनों को दिव्यांग सहायता उपकरण वितरित किए।
स्वर्गीय मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान के संरक्षक एडवोकेट अशोक बंसल, अध्यक्ष देवेंद्र दलाल ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सहयोग से कोटपूतली, पावटा, प्रागपुरा व आसपास क्षेत्र के दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए कोटपूतली के हंस एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। संस्था का मानना है कि रविवार तक 600 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम पैर व चश्मा सहित अन्य उपकरण शामिल हैं।
संस्था के संरक्षक एडवोकेट अशोक कुमार बंसल ने बताया कि रविवार को शिविर का समापन होगा, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह व पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा मौजूद रहेंगे।
समाचार से संबंधित तस्वीरें।

