Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली में रक्तदान व मेडिकल शिविर पोस्टर का हुआ विमोचन

कोटपूतली में रक्तदान व मेडिकल शिविर पोस्टर का हुआ विमोचन

0

न्यूज़ चक्र,कोटपूतली। फ्यूचर अलायंस एन.जी.ओ. की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष पवन कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 अप्रैल को तारा माध्यमिक विद्यालय, रसनाली (बानसूर) में होने वाले रक्तदान एवं मेडिकल कैंप को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

image editor output image 1879126931 17423572701455457154629845941403

इस अवसर पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि श्री श्री 108 सीताराम दास ने अपने कर कमलों से जारी किया। बैठक में शिविर की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने पर जोर दिया गया। 

कार्यक्रम के दौरान फ्यूचर अलायंस एन.जी.ओ  के जिलाध्यक्ष रामकुमार सैनी रसनाली, पत्रकार बिल्लूराम सैनी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष उदय तोंदवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश तोंदवाल, एडवोकेट, योगेश सैनी, विजय सैनी, दयाराम गुर्जर, नवीन कुमार सैनी, जितेंद्र बानसूर, महेंद्र बानसूर, घनश्याम सैनी, संजय हाजीपुर, जितेंद्र सांखला, अजय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

शिविर में रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने और चिकित्सा परामर्श लेने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version