Home Rajasthan News Behror नीमराना के कायसा गाँव के अधेड का हरियाणा की नहर के समीप...

नीमराना के कायसा गाँव के अधेड का हरियाणा की नहर के समीप खेत में मिला शव परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

0

न्यूज चक्र। नीमराना थाना क्षेत्र के कायसा गाँव के अधेड़ का  हरियाणा सीमा से लगती नहर में मंगलवार को शव मिला है।मामले की सूचना लगते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मृतक देशराज यादव के शव मिलने की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। साथ ही परिजन मोके पर पहुंचे।

नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया की मंगलवार की दोपहर को फोन के जरिये सूचना मिली कि क्षेत्र के हरियाणा सीमा से लगते कायसा गांव के देशराज यादव (50) पुत्र ताराचंद की हरियाणा सीमा पर नहर के पास खुद के ही खेत मे लाश मिली है जिस पर मय जाप्ते मोके पर पहुंच । मृतक देशराज का तोलिये से गला दबाकर हत्या की आशंका है । मामला गंभीर होने पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायर की टीम को मोके पर बुलाया गया है ।

videoshot 20250318 1908393201704918222995235

मामले की जांच की जा रही है ।
मृतक के बेटे ने बताया की उसका पिता सोमवार की शाम को घर से खेतों में गया था और देर शाम तक घर नही आया ।उसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि मेरे पिता की लाश हरियाणा सीमा पर नहर के पास उनके ही खेत मे लाश मिली है । वहीं मृतक देशराज यादव के बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें ।

मृतक के बेटे ने गाँव के ही लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस के द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर मृतक व्यक्ति केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version