Home Rajasthan News Behror एम डी एस सेकेंडरी स्कूल कोलीला का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं...

एम डी एस सेकेंडरी स्कूल कोलीला का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

0



न्यूज चक्र। नीमराना उपखंड क्षेत्र के कोलीला गांव में एमडीएस सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद भीमराज यादव, कृष्ण, विनोद शर्मा, धाकड़, राकेश कुमार मीणा मैनेजर पीएनबी बड़ोद, सरपंच सरला कृष्ण यादव, बाबा खेतानाथ स्कूल के निदेशक जयदयाल सैनी रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रदीप यादव व कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। विधायक ललित यादव स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पढ़ने लिखने में आपके माता-पिता के सपने है कि मेरे बेटा बेटी अच्छा पढ़ लिख कर अच्छे पद पर पहुंच कर नाम रोशन करें। जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं जिसने शुरुआत में कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल कर ली वह जिंदगी भर सुखी रहता है जिसने शिक्षा ग्रहण के समय सुख ग्रहण किया वह आगे कष्ट ही कष्ट झेलता है इसलिए कठिन परिश्रम कर अच्छी पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है जिससे आपके माता-पिता के सपने व आपकी जिंदगी खुशहाल रहेगी।

image editor output image50538496 17422037251811946216641619742858

कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ प्रतिभावान 27 छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा दहेज प्रथा अभिशाप , कन्या भ्रूण हत्या रोकने सहित विभिन्न शानदार कार्यक्रम एवं नाटकों की प्रस्तुति पेश की गई।

स्कूल डायरेक्टर दिनेश यादव व प्रधानाध्यापक राजपाल यादव के द्वारा अतिथियों का फूल माला एवं सफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर यशपाल डीलर ,अशोक ,सूबेदार हाकिम सिंह, सूबेदार घनश्याम सिंह ,मिथिलेश, घनश्याम सिंह, सुषमा सेन, पूजा, अनीता, वीरेंद्र, सुरेंद्र, कृष्णपाल सहित विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version