Home Rajasthan News Jaipur कोटपूतली : सीआईएसएफ जवान का ड्यूटी के दौरान निधन, सैन्य सम्मान से...

कोटपूतली : सीआईएसएफ जवान का ड्यूटी के दौरान निधन, सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ग्राम पाथरेड़ी निवासी सीआईएसएफ जवान ओमप्रकाश बावरिया (35) का सोमवार रात्रि राजधानी नई दिल्ली में ड्यूटी के दौरान एक ट्रक की टक्कर से घायल होने के उपरांत निधन हो गया।

img 20211214 wa00137458694208223213717

मृतक जवान का मंगलवार शाम पैतृक ग्राम पाथरेड़ी में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरूण्ड थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान के शव को सड़क मार्ग से कोटपूतली लाया जा रहा है।

Exit mobile version