Home Rajasthan News Jaipur जयपुर ग्रामीण के नवसृजित भाबरू थाने का विधिवत उद्घाटन, थाने संबंधी काम...

जयपुर ग्रामीण के नवसृजित भाबरू थाने का विधिवत उद्घाटन, थाने संबंधी काम के लिए आमजन को मिलेगी राहत

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण के नवसृजित भाबरू थाने का आज विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया। जिसके बाद अब आमजन को थाने संबंधी कार्यों के के लिए यहां सहूलियत मिलेगी, साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी त्वरित नजर रखी जा सकेगी। इससे पहले थाने संबंधी कार्य के लिए लोगों को शाहपुरा जाना पड़ता था।

fb img 16395682489904282846387033970175

नवसृजित थाने के उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया, कोटपूतली डिप्टी ईश्वर सिंह, शाहपुरा थानाधिकारी विजेंदर, भाबरु थानाधिकारी अत्तर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक लोग व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Exit mobile version