न्यूज चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती पावटा में बस स्टैण्ड के समीप एक इलेक्ट्रिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जानकारी के अनुसार पावटा के श्याम मार्केट में मोटर पार्ट्स व इलेक्ट्रिकलस की दुकान में लगी आग से भारी नुकसान हुआ है।
आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, मौके पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौजूद है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।