ncgnews@ न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने गणेश वंदना के साथ की और उसके बाद श्री गणेश जी से जुड़ी कथा, कहानियां, कविता व गीत के माध्यम से अपनी मनभावन प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जहां छात्रा वंशिका सैनी, अफसाना, व तनिष्का ने नृत्य व भजन प्रस्तुत किए वहीं वंशिका पटेल ने श्लोक व खुशी जिंदल ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। छात्रा पारुल, अंजली व हिमांशु ने भजन व राधिका पटेल व स्वाति पटेल ने नृत्य के माध्यम से मनभावन प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कौशल वर्मा भगवान गणपति के रूप में सबके आकर्षण का केंद्र रहे।
विद्यालय संस्थापक निदेशक सुभाष पटेल व स्टाफ ने भगवान गणपति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा बुद्धि व समृद्धि के दाता ‘गणपति’ के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा श्रॉफ ने गणेश चतुर्थी दिवस के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और बताया कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता है किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश को याद किया जाता है। प्रधानाचार्या ने बाल कथाओं के माध्यम से भगवान गणपति की चतुराई व वाकपटुता के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय का समिति स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।