Home Rajasthan News Jaipur महापौर मुनेश गुर्जर का पावटा में स्वागत

महापौर मुनेश गुर्जर का पावटा में स्वागत

0

पावटा। महापौर मुनेश गुर्जर के पावटा आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।युवक कांग्रेस कोटपूतली से रमेश टोरड़ा ने बताया कि पावटा के देवेश खादी भण्डार पर कार्यकर्ताओं ने महापौर मुनेश गुर्जर का पुष्प गुच्छ भेंटकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने कार्यकर्ताओं को जीवन में ईमानदारी से आगे बढ़ते हुए प्रयास करते रहने की बात कही। महापौर ने कहा कि कठिन परिश्रम से मंजिल जरूर मिलती है, सफलता आपके पास दौड़कर आती है।


इस अवसर पर समाजसेवी शीशराम गुर्जर, महेश चैरया, उमराव यादव, राजू गुर्जर, ओमकार सिंह गुर्जर, रोहिताश पोसवाल, अजय चैहान, रिंकू कसोटिया, विष्णु इंदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देखिए और सुनिए महापौर ने क्या कहा-

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2020/12/Untitled-33_720p.mp4

Exit mobile version