Kotputli: के निजी होटल में प्रेस वार्ता, Bansur-Kotputli के कार्यकर्ता जुटे एक मंच पर
न्यूज़ चक्र।। कोटपूतली के एक निजी होटल में आज वसुंधरा राजे समर्थक मंच ने प्रेस वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को एक बार फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की हुंकार भरी है। मीडिया को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कर्मचारी नेता बृजमोहन शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में प्रत्येक कार्यकर्ता यही चाहता है कि सीएम का चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही हो। अगर भाजपा वसुंधरा को सीएम चेहरा घोषित करती हैं तो इससे राजस्थान में भाजपा की स्थिति मजबूत होगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने कहा कि, ‘ पार्टी एकजुट है और चाहे कितने ही ग्रुप काम कर रहे हो, सभी पार्टी की नीति के तहत ही काम कर रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भाजपा के लिए ही काम करेगें। भारद्वाज ने कहा कि वसुंधरा जी ने अपने कार्यकाल के अंदर अपनी नीतियां, अपनी योजनाओं के माध्यम से राजस्थान को एक पिछड़े प्रांत से लाकर एक विकसित प्रांत में लाकर खड़ा किया, और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई। केंद्र या प्रदेश की यह नीति हो सकती है कि वह पोस्टरों से वसुंधरा जी का चेहरा गायब करें लेकिन राजस्थान की आठ करोड़ की जनता आज भी वसुंधरा को ही चाहती हैं।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने कहा कि वसुंधरा राजे के चेहरे को गायब कर देना किसी के बस की नहीं है। हमारा उद्देश्य है भाजपा को मजबूत बनाना और वसुंधरा को मुख्यमंत्री।
वहीं कार्यक्रम से पहले भारद्वाज ने भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा पदाधिकारी विकास भाई का साफा व माला पहनाकर प्रभावी कार्य करने की जवाबदेही सौंपी व साथ ही युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाईवाल ने बताया कि प्रदेश भर के युवा बूथ स्तर तक प्रभावी कार्य को अंजाम देकर वसुंधरा राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।