News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

सरकारी विभाग दबाए बैठे हैं विद्युत विभाग का 7 करोड़, Kotputli में यह कैसी व्यवस्था !

सरकारी विभाग

न्यूज चक्र, कोटपूतली। विकास वर्मा। बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग समय- समय पर अभियान चलाता है, छापेमारी करता है, वीसीआर भरने की कार्रवाही करता है। लेकिन यह सब कार्रवाही आम आदमी पर ही हो पाती हैं। कोटपूतली के दर्जर्नों सरकारी विभागों के बिजली बिल वर्षों से जमा नहीं हो रहे हैं। यहां तक कि जिस उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने व उपभोक्ताओं से बकाया वसुलने पर बैठक आयोजित होती है, चर्चा होती है, वहीं उपखण्ड कार्यालय वर्षों से बिना किसी विद्युत कनेक्शन के रौशन हो रहा है। लेकिन ना ही तो विद्युत कार्यालय ने कनेक्शन देने की जहमत उठाई और ना ही उपखण्ड कार्यालय ने वैद्य कनेक्शन लेने में रूचि दिखाई।

ग्राम पंचायतों पर 126.09 लाख रूपये की राशि बकाया, नम्बर वन पर नगरपालिका

कोटपूतली तहसील की विभिन्न 16 ग्राम पंचायतों पर विद्युत विभाग का 126.09 लाख रूपया बकाया चल रहा है। जिसको लेकर विद्युत विभाग अब इन ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। लेकिन विचारणीय बिन्दु है कि वर्षों से बकाया चल रहे इन विद्युत कनेक्शनों पर विद्युत विभाग ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाही नहीं की है। वहीं कोटपूतली पुलिस पर 23 लाख रूपया बकाया है, जिसमें अकेले कोटपूतली थाना अधिकारी कार्यालय पर 11.69 लाख रूपया है। अगर उपखण्ड क्षेत्र में सबसे ज्यादा बकाया राशि की बता की जाए तो कोटपूतली नगरपालिका इस मामले में सबसे आगे है। विद्युत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकेले कोटपूतली नगरपालिका कार्यालय पर विद्युत विभाग का करीब 5 करोड़ रूपया बकाया है।


देखिए, किस ग्राम पंचायत पर कितना बकाया

ग्राम पंचायतराशि (लाखों में)
अमाई114196
बसई95890
चतुर्भुज77331
गोनेड़ा477226
गोपालपुरा2732491
कल्याणपुरा खुर्द2841752
कांसली468222
केशवाना150057
मलपुरा1318637
मोलाहेड़ा256771
नांगल636070
पनियाला182803
रामसिंहपुरा1221852
सांगटेड़ा850950
सरूण्ड81796
सुन्दरपुरा1103046
कुल बकाया राशि1,26,09090
दिनांक 17 मार्च 2020 तक प्राप्त सूचना के अनुसार

क्या कहते हैं अधिकारी


अभी कोटपूतली क्षेत्र में 7 करोड़ रूपया बकाया है। मुख्यतः नगरपालिका है जिस पर करीब 5 करोड़ रूपया बकाया है। दूसरा बड़ा विभाग है पंचायत समिति जहां ग्राम पंचायतों पर करीब सवा करोड़ रूपया बकाया है। प्रत्येक उपखण्ड स्तरीय बैठक में यह बात रखी जाती रही है, प्रत्येक विभाग को कहा जाता रहा है, लेकिन इसके उपरांत भी राशि जमा नहीं हो पा रही है। अब विद्युत निगम की ओर से सभी को बकाया राशि जमा कराने के नोटिस भिजवाए जा रहे है। अगर बिलों का भुगतान नहीं होता है तो कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाही करेगें।

– एससी गर्ग, सहायक अभियंता, कोटपूतली


मुफ्त की बिजली पर एयर कंडिशनर की हवा खा रहे कर्मचारी

विद्युत विभाग की ओर से भारी भरकम राशि बकाया होने के बावजूद इन विभागों के सरकारी कर्मचारी मजे से एयर कंडिशनर की हवा खा रहे हैं। उपखण्ड कार्यालय व नगरपालिका सहित कमोबेश हर विभाग में ऐसी लगा हुआ है। इस बाबत जब विद्युत विभाग से सवाल किया गया तो जवाब मिला ‘अब कार्रवाही करेंगें।’ लेकिन देखना होगा कि विद्युत विभाग महज नोटिस भेजकर खानापूर्ती करता है या फिर बकाया वसुलने या चोरी रोकने या एयर कंडिशनर से फिजूलखर्ची रोकने में कामयाब हो पाता है या नहीं !!

हमारी पत्रकारिता को सहयोग करें। होली पर्व के बधाई विज्ञापनों की बुकिंग चालू हैं। विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 9887243320.

प्रतिदिन रात 9.30 पर न्यूज चक्र बुलेटिन में देखिए, दिनभर के समाचारों का न्यूज चक्र। Click This.