Home Rajasthan News Jaipur KOTPUTLI: गंभीर सड़क हादसा, तीन जयपुर रैफर

KOTPUTLI: गंभीर सड़क हादसा, तीन जयपुर रैफर

0

सीताराम गुप्ता, कोटपूतली

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली कल्याणपुरा कट के समीप हाईवे पर ट्रॉले व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा ने घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया, जहां से तीनों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

Screenshot 20210809 112226 WhatsApp

जानकारी के अनुसार कोटपूतली के कल्याणपुरा कट पर बाइक व ट्रॉले में टक्कर हो गई। जिसमें कल्याणपुरा खुर्द निवासी रमेश पुत्र छंगाराम मीणा, राजेंद्र पुत्र सुगन चंद मीणा व दयाराम पुत्र गिगराज मीणा घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। बीडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

Exit mobile version