Home Rajasthan News Jaipur KOTPUTLI: खेत में काम करते लगा करंट, युवक की मृत्यु

KOTPUTLI: खेत में काम करते लगा करंट, युवक की मृत्यु

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली थाना क्षेत्र के नागड़ीवास गांव में खेत में काम करते समय एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है। दोनों युवक खेत में लगे लोहे के जाल को ठीक कर रहे थे।

बीडीएम अस्पताल की पुलिस चौकी में परिजनों के बताए अनुसार 30 वर्षीय युवक तोताराम पुत्र रामेश्वर गुर्जर व 35 वर्षीय लल्लू राम पुत्र रामवतार गुर्जर के साथ अपने खेत में लगे लोहे के जाल को ठीक कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से करंट प्रभाव हो जाने के कारण दोनों युवक घायल होकर अचानक से अचेत हो गये।

परिजन युवकों को कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने युवक तोताराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक लल्लू राम का बीडीएम में इलाज जारी है।

Exit mobile version