Home Rajasthan News Jaipur कोटपूतली आ रही प्राइवेट बस पलटी, सवारिया सुरक्षित

कोटपूतली आ रही प्राइवेट बस पलटी, सवारिया सुरक्षित

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस नेशनल हाईवे पर कोटपूतली के शेखुपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 10 से 12 सवारियां सवार थी जिनमें से 2 सवारियों के हल्की चोटें आई हैं जिन्हें कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल भिजवाया गया है.

Screenshot 20210901 150905 WhatsApp

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस के ड्राइवर- कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने सवारियों को बस से बाहर निकाला और घायल सवारियों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. पनियाला थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है. 

Exit mobile version