Home Rajasthan News Jaipur कोटपूतली में बेच रहा था सोने की ईंट, गिरफ्तार

कोटपूतली में बेच रहा था सोने की ईंट, गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस की रडार पर था आरोपी, कोटपूतली पुलिस को मिली ‘वाहवाही’

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली पुलिस ने जरिए मुखबिर कोटपुतली के बानसूर रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो सोने की ईंट बरामद की है।

20211003 155559 scaled


कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी एक संदिग्ध व्यक्ति बानसूर रोड पर घूम रहा है, जो सोना बेचने की फिराक में है। सूचना पर कोटपुतली डीवाईएसपी दिनेश यादव, एसआई जयप्रकाश, एएसआई राकेश सहित कोटपूतली पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी को घेर कर तलाशी ली तो कब्जे से 1 किलो सोने की ईंट बरामद हुई। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।


एएसपी कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलजिम द्वारा सोने की ईंट को दिल्‍ली चांदनी चौक से चोरी करना बताया है। मुलजिम के कब्जे से मिली सोने की ईंट को जब्त कर मुलजिम सुधांशु शर्मा पुत्र सागरमल शर्मा, उम्र 39 साल, निवासी पुरूषोतमपुरा, थाना सरूण्ड जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version