Home Rajasthan News Jaipur KOTPUTLI: पखवाड़े की दूसरी घटना, स्कूल के लिए निकला छात्र रास्ते से...

KOTPUTLI: पखवाड़े की दूसरी घटना, स्कूल के लिए निकला छात्र रास्ते से ‘गायब’ !

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली की पॉश कॉलोनी गोविंद विहार से एक छात्र आज मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन ना ही स्कूल पहुंचा और ना ही घर। परिजनों ने कोटपूतली पुलिस थाने में 14 वर्षीय किशोर अरुण की गुमशुदगी रिपोर्ट दी है। अरुण राजकीय सरदार विद्यालय की कक्षा 10 का छात्र है।

IMG 20211012 WA0007
छात्र अरुण मीणा, उम्र 14 वर्ष


परिजनों के द्वारा कोटपूतली थाने को दी गई रिपोर्ट के अनुसार अरुण पुत्र प्रकाश चंद मीणा सुबह करीब 7:00 बजे घर से राजकीय सरदार विद्यालय के लिए निकला था लेकिन विद्यालय नहीं पहुंचा। दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल अध्यापक ने फोन कर बताया कि आपका बच्चा स्कूल नहीं आया है, जिसके बाद से परिजन छात्र को लगातार तलाश कर रहे हैं लेकिन कहीं कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों ने कोटपूतली पुलिस थाने में छात्र की गुमशुदगी दी है।

परिजनों के अनुसार अरुण ने नारंगी रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और काले रंग की पैंट पहने हुए हैं, साथ ही नीले रंग का मास्क भी लगा रखा था। पैरों में सैंडल पहन रखी थी। स्कूल बैग भी अरुण के साथ ही है। परिजनों ने छात्र संबंधी कोई जानकारी प्राप्त होने पर 9928792860 पर संपर्क करने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले 3 अक्टूबर को ही कोटपूतली के बानसूर रोड स्थित गोकुल विहार कॉलोनी से एक 15 वर्षीय छात्र की गुमशुदगी भी दर्ज है। लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है और अब एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना है।

बानसूर रोड, गोकुल विहार से लापता छात्र शिवम

Exit mobile version