Home Rajasthan News Jaipur कोरोना काल में नगरपालिका परिसर में ‘मजमा’, सोशल डिस्टेंस गई राशन लेने

कोरोना काल में नगरपालिका परिसर में ‘मजमा’, सोशल डिस्टेंस गई राशन लेने

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत खतरनाक होगी और इससे बचने के लिए शहर में तमाम इंतजामात किए जा रहे हैं। लेकिन यह इंतजामात उस समय बेमानी साबित होते हैं जब खुद प्रशासन अपने सरकारी कार्यालय में भीड़ जुटा लेता है और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना को बढ़ावा देता हुआ दिखाई देता है।

IMG 20210607 WA0005

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की कैसी तैयारी है इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि कोटपूतली नगर पालिका परिसर में आज सुबह से ‘मजमा’ लगा हुआ है। जानकारी मिली है कि यहां सफाई कर्मियों और स्वच्छता सेनानियों का क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के द्वारा सम्मान होना है। लेकिन इस सम्मान समारोह से पूर्व की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा की मौजूदगी में किस तरह से सोशल डिस्टेंस की अवहेलना की जा रही है।

नगर पालिका कार्यालय परिसर में भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा को इस बाबत सूचित किया और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मंत्री जी का प्रोग्राम है और हंस कर बात को टाल गए। लेकिन यह ‘हंसी’ शहर के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है।

देखिए, सम्मान समारोह से पूर्व नगरपालिका परिसर में जुटी भीड़ की तस्वीरें…

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-340_720p.mp4

Exit mobile version