पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में गुरुवार को एसडीएमसी/एसएमसी की बैठक विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

उल्लेखनीय पहल के रूप में विद्यालय स्टाफ व भामाशाहों ने आगे बढ़कर विकास कार्यों हेतु लगभग 1.80 लाख रुपये की राशि के सहयोग का संकल्प लिया, जिसकी सराहना बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने की।
बैठक में विद्यालय परिसर के आंतरिक चौक में स्थित वृक्षों की छंगाई के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसकी जिम्मेदारी जयप्रकाश यादव को सौंपी गई। इसके अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की छतों पर वाटर प्रूफिंग, कक्षों व कार्यालयों का संपूर्ण रंगरोगन, तथा कक्षों में लगे जाल व मरम्मत कार्य से जुड़े प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुए।
विकास कार्यों हेतु विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह की भूमिका निभाते हुए सहयोग राशि की घोषणा की। सभी कर्मचारियों ने 5,100 रुपये का योगदान देते हुए कुल राशि को सुदृढ़ बनाया, वहीं प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया ने 15,000 रुपये तथा भामाशाह नरेन्द्र कुमार सैनी ने 21,000 रुपये का सहयोग प्रदान किया। राशि विद्यालय के रंगरोगन व अन्य भौतिक संसाधनों पर व्यय की जाएगी।
बैठक में गणमान्य सदस्यों में बजरंग लाल चौधरी, लक्ष्मी कंवर, पूनम देवी, रेखा यादव, गिरधारी लाल शर्मा, तारा देवी जांगिड़, प्रमोद शर्मा, सुरेश सैनी सहित ग्रामीण जनों में ललित गोयल, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
स्टाफ सदस्यों में एसडीएमसी सचिव मालाराम यादव, महावीर प्रसाद शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, हजारी लाल स्वामी (AAO), वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार यादव, व्याख्याता प्रकाश चंद गुर्जर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी सदस्यों ने प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया के नेतृत्व एवं विद्यालय विकास के प्रति उनकी सक्रियता की प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणादायी पहल बताया।




