
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर सत्यनारायण व्यास के निर्देशन में कोटपूतली न्याय क्षेत्र में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल श्रम को रोकने के लिए बनाए गए कानून व बालकों से संबंधित अन्य लाभकारी कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में ग्रीन वैली सेकेंडरी स्कूल एवं हंस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटपूतली के लगभग 40 विद्यार्थी व अन्य सहभागियों के द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रेणुका सिंह हुड्डा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम 3, भारत भूषण शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम 1, नीलेश सिंह चौधरी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट क्रम 1, ऋचा चौधरी, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2 एवं दीपिका सिंह सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा पैनल अधिवक्ता राजकमल बसीठा उपस्थित रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.