5e34e998 2d36 4f6e a85f af6062bb7d04 1679748800

कंटेनर के केबिन से मिला 78 किलो डोडा चूरा, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।

परचूनी सामान से भरे हुए कंटेनर में एक आरोपी 78 किलो डोडाचूरा लेकर जा रहा था। कंटेनर में ड्राइवर मुंबई से परचूनी का सामान भरकर दिल्ली की ओर जा रहा था। लेकिन बीच में चित्तौड़गढ़ के भदेसर के पास हाईवे रोड़ पर हाज्याखेड़ी से डोडाचूरा भरकर जयपुर सप्लाई करने जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है।

थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस थाने की जाब्ता के साथ जोजड़ों का खेड़ा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान गंगरार की तरफ से एक कंटेनर ट्रक अशोक लीलैंड आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर कंटेनर ड्राइवर ने अपने गाड़ी की स्पीड को कम कर हाईवे रोड के किनारे में रोककर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने उसे भागते हुए देखा तो उसे उसका पीछा किया और पकड़ लिया। जब पूछताछ की तो ड्राइवर ने कंटेनर में परचून का सामान भरे होने की बात कही और कहा कि वह मुंबई से दिल्ली की ओर जा रहा था। लेकिन ड्राइवर बहुत घबराया हुआ था, इसीलिए पुलिस को भी शक हुआ। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भौरां कलां, मुजफ्फरनगर निवासी 42 वर्षीय चांदसिंह पुत्र नन्दकिशोर जाट बताया। चांद सिंह से गाड़ी के कागज पूछे तो उसने बिल्टी, बिल और सारे पेपर पेश किए। पुलिस को शक होने के कारण उन्होंने फिर भी तलाशी ली।

तलाशी में कंटेनर के केबिन में कुल 8 प्लास्टिक के कट्टे मिले। उनको खोलकर देखा तो डोडाचूरा भरा हुआ था। कट्टो का तोल करने पर 78 किलो डोडाचूरा मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि यह डोडाचूरा उसने भदेसर से के पास हाईवे रोड से भरा था और जयपुर सप्लाई करने जाना था। माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर और डोडाचूरा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं…

News Chakra